वेदान्ता खनन उड़ीसा के लोगो के अधिकारों का हनन कर रहा है
| ||
नमस्कार,वेदान्ता रिसोरसिस के नियमगिरि हिल्स उड़ीसा में बॉक्साइट खान बनाने की योजना एक समुदाय- ड़ोंघ्रिया कोंध, जो की वहाँ सदियों से रह रही है, के अस्तित्व के लिए बहुत बड़ा खतरा है। प्रस्तावित खान इन के पानी, खान पान, स्वास्थ्य,रोज़गार से जुड़े मानवाधिकारों के अलावा एक समुदाय होने के नाते इनके पारम्परिक भूमि से सम्बंधित अधिकारों पर भी गंभीर असर डाल सकती हैं। वेदान्ता का अभिलेख लंजिगढ़ में नियमगिरि पहाड़ो के चरण पर वेदान्ता ने पहले से अल्युमिना रिफाइनरी शुरू कर दी है जिसके फलस्वरूप व्यापक वायु और जल प्रदूषण हो रहा है।यह प्रदूषण इस समुदाय के स्वास्थ्य और भलाई के लिए बहुत बड़ा खतरा बन रहा है।हालाँकि उड़ीसा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने विषाक्त जल और वायु के बारे में गंभीर चिंता व्यक्त की है पर इस जानकारी को स्थानीय लोगो के साथ बाँटा नहीं गय ा है।मौजूदा समस्याओं और व्यापक समुदाय चिंता के बावजूद अब रिफाइनरी की क्षमता को छह गुना बढाने का प्रयास किया जा रहा है। लोगो को बचाने के लिए कार्यवाही कीजिये रिफाइनरी और प्रस्तावित खान के लिए ज़िम्मेदार वेदान्ता रिसोर्सिस और उसके सहायक, अंतर्राष्ट्रीय स्वीकृत मानको, जो की व्यापार का मानवाधिकारों पर प्रभाव से जुड़े हुए है, का पालन करने में विफल रहे है।उड़ीसा और भारत सरकार भी इस समुदाय के मानवाधिकारों को बचाने में नाकामयाब रहे है। | ||
अगर आप भारत में है तो अपना मोबाईल फोन उठाइए और ' ‘56677’ पर SMS कीजिये 'AMNESTY STOPVEDANTA'. आपके अविच्छिन्नित समर्थन और मानवाधिकारों के प्रति वचनबद्धता के लिए धन्यवाद। अलाफिया, बुद्धा, जेनिफर
|
No comments:
Post a Comment